कोरोना वायरस के 88 नए मामले आए सामने, भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 694 पहुंची
भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 694 हुई है. आज कुल 88 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं. जिससे यह संख्या बढ़ गई है. एक दिन के भीतर इतनी बड़ी संख्या में मामले पहली बार सामने आए हैं. कोरोना से निपटने के लिए हर संभव मदद कर रही है. कोरोना के चलते पीएम मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है.
नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में 694 हुई है. आज कुल 88 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं. जिससे यह संख्या बढ़ गई है. वही 694 मामलों में 16 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा 45 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. एक दिन के भीतर इतनी बड़ी संख्या में मामले पहली बार सामने आए हैं. कोरोना से निपटने के लिए हर संभव मदद कर रही है. कोरोना के चलते पीएम मोदी (PM Modi) ने लॉकडाउन का ऐलान किया है. कोरोना से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने कई नए लैबों की शुरुआत जरूर की है. पुरे देश में 119 सरकारी लैबों को टेस्ट के लिए अधिकृत किया गया है. साथ ही 26 प्राइवेट लैबों को भी कोरोना वायरस के टेस्ट की इजाजत दी गई है.
बता दें कि देश में सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित मामले महाराष्ट्र (से सामने आये हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 से सक्रमित 121 लोग हैं. इसके बाद 110 संख्या के साथ केरल दूसरे पायदान पर है.इसके साथ ही कर्नाटक से 55, गुजरात से 42, यूपी से 40, राजस्थान से 39, दिल्ली से 35, तेलंगाना से 34, पंजाब से 33 मामले कोरोना के सामने आए हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, ओडिशा में जल्द ही बनेगा COVID-19 मरीजों के लिए 1000 बेड वाला अस्पताल
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस बढ़ते मामलों के मद्देनजर अगले 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है. कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री ने कुछ चुनिंदा केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें अलग-अलग राज्यों के मोर्चे पर लगाया गया है. ये सभी लोग हर दिन राज्य में कोराना से जुड़ी रिपोर्ट पीएमओ को देने वाले हैं.