Coronavirus: राजस्थान में कोरोना संक्रमित 57 नए मामले आए सामने, राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 520 हुई
कोरोना महामारी का प्रकोप देश में लगातार जारी है. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. हालांकि ओडिशा ने इसकी शुरुआत करते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना के 57 नए केस राज्य में सामने आए हैं.
जयपुर. कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप देश में लगातार जारी है. लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं. हालांकि ओडिशा ने इसकी शुरुआत करते हुए लॉकडाउन (Lockdown) को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य में कोरोना के 57 नए केस सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इनमें जयपुर से 15 और बांसवाड़ा से 12 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 520 पहुंच गई है. इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी नगरीय क्षेत्रों तथा मंडियों में मास्क पहनना अनिवार्य करने का फैसला लिया है. यह भी पढ़े-कोरोना से जंग: राजस्थान की गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, शहरी इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि अशोक गहलोत ने गुरूवार को भीलवाड़ा के सभी 25 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर खुशी जाहिर हुए कहा था कि 'भीलवाड़ा माॉडल' की पुरे देश में तारीफ हो रही है. राज्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए रैपिड टेस्टिंग के लिए 10 लाख किट्स का आर्डर दिया गया है. इनमें से 2 लाख किट्स की पहली खेप जल्द ही रिसीव होने वाली है. बताना चाहते है कि सबसे ज्यादा टेस्ट करने के मामले में महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरे नंबर पायदान पर है.