बेंगलुरू: कोरोना पॉजिटिव कर्नाटक (Karnataka) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) की हालत में सुधार हो रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) में एडमिट कराया गया. जहां मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) का पहले से ही कोविड-19 का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है.
मणिपाल अस्पताल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के स्वास्थ्य की जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि सिद्धारमैया को कोई बुखार नहीं है और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं. उनका उचित उपचार शुरू किया गया है और हमारे विशेषज्ञों द्वारा उनके स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी की जा रही है. एडमिट होने के बाद से अब तक उनके लक्षणों में सुधार हुआ है और वह अभी कम्फर्टेबल है. कर्नाटक: पुलिस के रास्ता रोकने पर पूर्व सीएम सिद्धारमैया समेत कई कांग्रेस नेताओं ने किया विरोध, स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी अभियान में थे शामिल
Former Karnataka chief minister Siddaramaiah has no fever & his vital parameters are stable. He has been started on appropriate treatment & is being closely monitored by our experts. His symptoms have improved since admission & is comfortable at present: Manipal Hospital
— ANI (@ANI) August 5, 2020
कल खुद दी थी संक्रमण की जानकारी-
I have been tested positive for #Covid19 & also been admitted to the hospital on the advice of doctors as a precaution.
I request all those who had come in contact with me to check out for symptoms & to quarantine themselves.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) August 4, 2020
71 वर्षीय विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने बुखार आने के बाद कोरोना की जांच करवाई थी. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने ट्वीट कर सिद्धरमैया के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कल कहा था कि सिद्धारमैया की हालत स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है.