कोरोना संकट: मुरादाबाद में लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर पुलिस ने लोगो से कान पकड़कर करवाई उठक-बैठक, देखें वीडियो
कोरोना वायरस का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. लगातार कोविड-19 से पीड़ित लोगों के मामलो ने केंद्र सहित राज्य सरकारों को चिंता में डाल रखा है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है.कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान सरकार सहित पुलिस प्रशासन बार-बार अपील कर रहे हैं कि लोग घरों में रहें. बेवजह बाहर न निकलें. बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं हैं. जिसके चलते पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद से सामने आया है.
लखनऊ . कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम देश में बढ़ता ही जा रहा है. लगातार कोविड-19 से पीड़ित लोगों के मामलो ने केंद्र सहित राज्य सरकारों को चिंता में डाल रखा है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) चल रहा है. इस दौरान सरकार सहित पुलिस प्रशासन बार-बार अपील कर रहे हैं कि लोग घरों में रहें. बेवजह बाहर न निकलें. बावजूद इसके लोग समझने को तैयार नहीं हैं. जिसके चलते पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला यूपी (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से सामने आया है. यूपी के 19 जिले रेड, 36 ऑरेंज और 20 ग्रीन जोन में शामिल हैं.
बता दें कि मुरादाबाद के नवीन मंडी इलाके में लॉकडाउन बावजूद घरों से बेवजह बाहर निकले लोगों को पुलिस ने पहले पकड़ा और फिर सभी को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई है. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किये इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अधिकारी लोगों से कान पकड़कर उठक-बैठक करवा रहे हैं. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच स्वास्थ मंत्रालय ने देश के 319 जिलों को किया ग्रीन जोन में शामिल, मुंबई- दिल्ली अब भी 'रेड' में बरकरार
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है. कोविड-29 की चपेट में आने से 1147 की मौत हुई है. अगर यूपी की बात करें तो यहां कोरोना के 2203 मामले सामने आए हैं. इसमें से 33 लोगों की मौत हुई है. जबकि 513 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.