लॉकडाउन: रेल मंत्रालय ने बुक टिकट के कैंसिलेशन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की
भारतीय रेलवे (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 मार्च को 21 दिन के लिए लॉकडाउन ऐलान किया था. लॉकडाउन के बावजूद इस महामारी पर अंकुश लगता न देख उन्होंने इस अवधि में 28 दिन और उसके बाद दो सप्ताह का और इजाफा किया है जो 17 मई को समाप्त होगा. देश में इस दौरान लगभग पूरी तरह से यातायात बाधित हैं. इसी बीच रेल मंत्रालय ने 21 मार्च 2020 से पहले यात्रियों द्वारा बुक किए गए टिकटों को रद्द करने और किराया वापस करने के बारे में संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि बुधवार यानि आज देश में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या 74 हजार 2 सौ 81 हो गई है. इसमें से 47 हजार 4 सौ 80 मरीज अब भी संक्रमित हैं, वहीं 2 हजार 4 हजार 15 लोगों की मौत हो चुकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 24 हजार 3 सौ 86 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन बावजूद यात्रियों को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से मिलेंगी डीटीसी की बस

वहीं पूरी दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 80 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 41 लाख से ज्यादा हो गई है. जबकि 14 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप अमेरिका में देखा जा रहा है. अमेरिका में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से लगभग 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.