जनता कर्फ्यू: पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी बजाई थाली, कुछ इस अंदाज में किया 'कोरोना कर्मवीरों' का सम्‍मान, देखें Video

न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ ट्वीट कर शेयर किए वीडियो में पीएम मोदी की मां एक कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है. उनके हाथ में एक थाली है. जिस थाली को वे बजाकर कोरोना कर्मवीरों ' का सम्‍मान करती हुई नजर आ रही है.

पीएम मोदी की मां हीराबेन (Photo Credits ANI

गांधी नगर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने से रोकने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) के अपील के बाद देश के सभी लोगों ने अपने घरों से बाहर ना निकलकर सुबह 7 बजे से ही बैठे है. लोग प्रधानमंत्री के उस बातों का पालन कर रहे है. जिसमें उन्होंने कहा था कि लोग रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए शाम को 5 बजे से कोरोना के रोकथाम से लड़ने वाले लोगों के लिए तालियां या फिर थाली बजाकर उनका हौसला बढ़ाए. फिलहाल अब से कुछ ही समय बाद जनता कर्फ्यू खत्म हो जाएगा. लेकिन देखा गया कि पूरे देश के लोगों ने पहले जनता कर्फ्यू का पालन किया इसके बाद लोगों ने 5 बजे थाली बजाकर कोरोना के रोकथाम के लिए लड़ने वाले  कर्मवीरों  का स्वागत किया. लोगों के इस मुहिम में पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी अपने घर में बैठकर थाली बजाती हुई दिखीं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीट कर शेयर किए वीडियो में पीएम मोदी की मां हीराबेन एक कुर्सी पर बैठी हुई नजर आ रही है. उनके हाथ में एक थाली है. जिस थाली को वे बजाकर कोरोना कर्मवीरों ' का सम्‍मान करती हुई नजर आ रही है. यह भी पढ़े: Janta Curfew: पीएम मोदी की अपील- Coronavirus के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए बनें जनता कर्फ्यू का हिस्सा

बात दें कि कोरोना वायरस तेजी के साथ पूरे देश में अपना पैर पसार रहा है. ऐसे में इस महामारी को लेकर अब तक कोई दवा नहीं खोजी जा सकी है. ऐसे में इस महामारी को लोगों में फ़ैलाने से रोकने को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को देश के लोगों को जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था. जो उनके अपील को मानते हुए देश की जनता के साथ ही नेताओं ने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए शाम पांच बजे थाली बजाकर कोरोना से बचाव के लिए लड़ने वाले कर्मवीरों का सम्मान किया.

Share Now

\