हिमाचल प्रदेश: कोरोना संकट के बीच पर्यटन को राज्य सरकार ने दिखाई हरी झंडी, टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने किया फैसले का विरोध

देश में कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमितो की संख्या 7 लाख 20 हजार के पार चली गई है. जबकि भारत में कोरोना की चपेट में आने से 20,160 लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान देश में उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही कई उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं. कोरोना की लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं.

राज्य में पर्यटन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितो की संख्या 7 लाख 20 हजार के पार चली गई है. जबकि भारत में कोरोना की चपेट में आने से 20,160 लोगों की मौत हुई है. कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान देश में उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही कई उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं. कोरोना की लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही हैं. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) को खोलने का फैसला सरकार ने किया है. जिससे सूबे में पर्यटक आ सकते हैं. हालांकि राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य में पर्यटन को खोलने के राज्य सरकार के फैसले का हिमाचल प्रदेश में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं. शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम पर्यटन को अभी खोल दें. यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 500 वेंटिलेटर कराए उपलब्ध, 322 ICU वेंटिलेटर शामिल

ANI का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आज सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,077 पहुंच गई है. जिसमें से कोविड-19 के 303 एक्टिव केस हैं. साथ ही 763 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\