नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पीएम मोदी गुरुवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 22 मार्च रविवार को लोग सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों से ना निकले बल्कि जनता कर्फ्यू का पालन करे. पीएम मोदी के इस अपील के बाद हर कोई उनके इस संदेश का समर्थन कर रहा है. पीएम मोदी के इस संदेश को लेकर ही देश की राजधानी दिल्ली के लोग रविवार को अपने घरों में ही रहे दिल्ली मेट्रो एक बड़ा फैसला लेते हुए 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) सेवा को पूरे दिन के लिए बंद किया है. वहीं राजस्थान के जयपुर से खबर है कि जयपुर में भी मेट्रो (Jaipur Metro) सेवा रविवार को पूरे दिन के लिए बंद रहेगी. ताकि इस बीमारी को एक दूसरे के बीच फैलने से रोका जा सके.
न्यू एजेंसी एएनआई की तरफ से एक ट्वीट कर जयपुर मेट्रो सेवा की तरफ से जारी किए गए एक प्रेस नोट को शेयर किया गया है. जिसमें 22 मार्च रविवार को मेट्रो सेवा को कोरोना से लोगों को बचाने को लेकर बंद किया जा रहा है बातें लिखी हुई है. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: पूर्व सीएम नेता वसुंधरा राजे सिंधिया, और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने अपने किया क्वारंटाइन, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल
Rajasthan: Metro rail services in Jaipur to remain shut on March 22, in the wake of #CoronaVirus outbreak. pic.twitter.com/dCczvgSGL9
— ANI (@ANI) March 20, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के आकड़ें तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं ताजा आंकड़ा जो है उसके अनुसार भारत अब तक चार लोगों की मौत के बाद पीड़ित लोगों आंकड़ा 230 के पार पहुंच गया है. हालांकि भारत सरकार इस महामारी को कैसे रोका जाए हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन अब तक इस महामारी के इलाज के लिए भारत ही नहीं दुनिया में अब तक कोई दवा नहीं खोजी जा सकती है.