Coronavirus: पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ एकजुट होने पर देश की जनता के प्रति जताया आभार, ट्वीट कर लिखा ये धन्यवाद का नाद है
प्रधानमंत्री ने लिखा: ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें
नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के आह्वान के बाद पूरे देश में आज सुबह 7 बजे से जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) जारी है. इस महामारी से को फैलने से रोकने को लेकर प्रधानमंत्री ने देश के लोगो से अपील किया था कि वे रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने हुए शाम 5 बजे लोगों ने अपनी बालकनी और छतों पर आकर कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश का बचाव करने में लगे लोगों का ताली-थाली बजाकर धन्यवाद करे. प्रधानमंत्री के उस अपील के बाद लोगों ने सुबह पहले अपने घरों से नहीं निकले और शाम पांच बजे लोगों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश का बचाव करने वाले लोगों का ताली-थाली बजाकर धन्यवाद किया. लोगों की इस एकजुटता को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी का धन्यवाद किया है .
प्रधानमंत्री ने लिखा: ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है. आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें. #JantaCurfew यह भी पढ़े: Janta Curfew: पीएम मोदी की अपील- Coronavirus के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने के लिए बनें जनता कर्फ्यू का हिस्सा
पीएम मोदी ने वहीं के दूसरे ट्वीट में लिखा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. बाकि सरकार की बातों का पालन करे.
पीएम मोदी का ट्वीट:
बता दें कि कोरोना वायरस से देश में अब तक 7 लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं महामारी से संक्रम्रित लोगों का आंकड़ा 343 पहुंच गया है. यही वहज है कि देश के कई राज्यों में अब तक स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, आदि चीजें बंद होने के बाद मेट्रो के जैसी सेवाएं बंद की जा रही है.