कोरोना वायरस: पनवेल के हॉस्पिटल से 11 लोग फरार, कोविड-19 के संदिग्ध और अस्पताल के कर्मचारी होने का शक 
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Twitter)

मुंबई. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर मचा रखा है. देश में कोरोना से संक्रमित 112 मामले सामने आये हैं. कोविड-19 से कैसे बचा जाए इसके लिए केंद्र (Modi Government) सहित राज्य सरकार (Maharashtra Govt) पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य जनहित में कई घोषणाएं भी हुई हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पनवेल (Panvel) स्थित एक अस्पताल से 11 लोग फरार हो गए हैं. शक है कि इसमें कुछ कोरोना के संदिग्ध और अस्पताल (Hospital Staff) के कर्मचारी शामिल हैं. सरकारी अस्पताल से जो मरीज भागें हैं उनके टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी थी.

बता दें कि इन मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया गया था. इसके साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ित कुल 33 मामले सामने आ चुके हैं. वैसे मरीजों के अस्पताल से फरार होने का यह कोई पहला मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का कहर: उत्तराखंड में सामने आया COVID-19 का पहला मामला, ट्रेनी IFS अधिकारी में हुई संक्रमण की पुष्टि

वही कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर रिव्यू मीटिंग करने जा रहे हैं. इस दौरान सीएम सभी जिला कलेक्टरों से बातचीत करने वाले हैं.  रविवार को स्वास्थ मंत्रालय ने बताया था कि कोरोना के 110 संक्रमित लोगों में 17 विदेशी हैं. इनमें 16 इटली के नागरिक हैं.