कोरोना वायरस का कहर: उत्तराखंड में सामने आया COVID-19 का पहला मामला,  ट्रेनी IFS अधिकारी  में हुई संक्रमण की पुष्टि
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: PTI)

देहरादून: पीएम मोदी रविवार को सार्क देश के नेताओं से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस बीमारी से लोग डरे नहीं. बल्कि हम सब मिलकर इससे लड़ेगें. लेकिन यह महामारी दुनिया के साथ- साथ भारत में भी तेजी से पैर पसार रही है. अब तक भारत में इसका आकड़ा 108 पार कर गया है. वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल समेत जिन राज्यों में इस महामारी को पाया गया था. उन राज्य की सरकारे मरीजों के इलाज में लगी हुई हैं. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand)  का एक ऐसा राज्य जो अब तक इस प्रकोप से बचा हुआ था. लेकिन इस राज्य में भी एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद उत्तराखंड में भी इस महामारी  को लेकर लोगों में डर सताने लगा है.

खबरों के अनुसार जिस मरीज को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.  उसका नाम युगल किशोर पंत (Ugal Kishore Pant) वह देहरादून में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अनुसंधान के ट्रेनी आईएफएस अधिकारी (Forest Service office) है . जो कुछ दिन पहले एक दल के साथ कई देशों के भ्रमण कर भारत लौटा है. वहीं अधिकारी में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उसकी ताजा हालात क्या है. उसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यह भी पढ़े: Coronavirus In Maharashtra: देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से, सामने आए COVID-19 संक्रमण के 32 केस

उत्तराखंड में आया कोरोना पहला मामला सामने:

ट्रेनी आईएफएस कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. उत्तराखंड स्वास्थ विभाग की तरफ से भी इस बात की पुष्टि भी की हैं. स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारियों की माने तो उत्तराखंड में कोरोना वायरस के जांच के लिए 25 लोगों के नमूने भेजे गए थे. जिसमें अभी तक 18 की रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें 17 नेगेटिव और एक पॉजिटिव आया है. वहीं बाकी के जांच रिपोर्ट अभी बाकी है. इस बीच राज्य में पहला कोरोना का वायरस पाए जाने के बाद उत्तराखंड सरकार भी चौकन्ना हो गई है. प्रदेश के लोगों को इस बीमारी को लेकर सतर्क को कहा है. इसके साथ ही रविवार को नई एडवाइजरी जारी हुए सिनेमाघरों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.