कोरोना का कहर: मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर दी अनोखे अंदाज में COVID-19 से बचने की सलाह, बुलाती है मगर जानें का नहीं

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं अगर पूरे देश पर नजर डालें तो अब तक भारत में COVID19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 166 हो गई - जिसमें 141 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. वहीं अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इनमे सबसे ज्यादा वायरस से संक्रमण के मामला महाराष्ट्र से सामने आया हैं. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 47 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना के प्रकोप देश में गहराने की आशंकाओं के मद्देजनर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एहतियाती कदम उठाने के साथ-साथ वायरस के संक्रमण की जांच की सुविधा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही लोगों को सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से खुद को सुरक्षित रखने की तरकीब और बचने की सलाह दी जा रही है.

मुंबई पुलिस ने जनता से की अपील ( फोटो क्रेडिट- ANI )

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं अगर पूरे देश पर नजर डालें तो अब तक भारत में COVID19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 166 हो गई - जिसमें 141 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. वहीं अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इनमे सबसे ज्यादा वायरस से संक्रमण के मामला महाराष्ट्र से सामने आया हैं. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 47 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना के प्रकोप देश में गहराने की आशंकाओं के मद्देजनर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एहतियाती कदम उठाने के साथ-साथ वायरस के संक्रमण की जांच की सुविधा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही लोगों को सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से खुद को सुरक्षित रखने की तरकीब और बचने की सलाह दी जा रही है.

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए मुंबई पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है. मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक मीम पोस्ट शेयर किया है. जिसमें महशूर शायर राहत इंदौरी मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. उसपर लिखा है बुलाती है मगर जाने का नहीं. Jo Virus Hai Vo Phaillane Ka Nai!, इस तरह से लिखकर मुंबईकरों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि मुंबई पुलिस इससे पहले भी सोशल मीडिया के वायरल मीम्स को लोगों को जागरूक करने के लिए शेयर करती आई है.

मुंबई पुलिस का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुंबई में एक 22-वर्षीय महिला का CoronaVirus टेस्ट पॉजिटिव आया है. 22 साल की यह महिला ने UK की यात्रा की थी. उसके अलावा उल्हासनगर की एक49 वर्षीय महिला का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है, वो दुबई की यात्रा कर लौटीं थी. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 47 हुई.

Share Now

\