महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3041 नए केस, राज्य में मरीजों की संख्या हुई 50 हजार के पार
कोरोना का कहर ( प्रतीकात्मक तस्वीर/ फोटो क्रेडिट- PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ो ने एक बार राज्य सरकार के माथे पर बल ला दिया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 3041 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन के भीतर में 58 मौतें दर्ज की गईं है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 50231 हो गई हैं. आंकड़ो के मुताबिक राज्य में 33988 सक्रिय मामले हैं. मौत का आंकड़ा 1635 हो गया है. इसके अलावा कुल 1196 लोग आज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं एक दिन में 14600 मरीज तक डिस्चार्ज हो चुके हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में भी कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आए हैं.

राज्य सरकार मुंबई से घरेलू उड़ानों के लिए हर रोज 25 टेक ऑफ और 25 लैंडिंग की अनुमति देने पर सहमत हुई है. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने कहा था कि हम यह नहीं कह सकते कि 31 मई तक लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. हमें देखना होगा कि हम कैसे आगे बढ़ें. आने वाला समय महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस तेजी से बढ़ रहा है.। मैं मेडिकल बिरादरी के साथ हर परिस्थिति में होने का भरोसा दिलाता हूं. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि COVID-19 के खिलाफ लड़ाई अब कठिन होने जा रही है, लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- अभी और बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप, घरेलू उड़ान के लिए मांगा समय.

ANI का ट्वीट:-

उन्होंने कहा, सभी लोग कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे हैं. आने वाले दिनों में कोरोना के और भी मरीज बढ़ेंगे, लेकिन घबराएं नहीं. देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना वायरस लॉकडाउन लगाया गया है. इस वक्त देश में लॉकडाउन का चौथे चरण चल रहा है. इस संक्रमण से पूरे देश में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सवा लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.