कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जिंदल स्टील एंड पावर का बड़ा योगदान, पीएम केयर्स फंड में दिए 25 करोड़ रुपये
देश में कोविड-19 महामारी के खिलाफ छेड़ी गई जंग में हर कोई अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है. कोरोना वायरस से भारत को छुटकारा दिलाने के लिए जानीमानी संस्थाएं, हस्तियां समेत आम जनता भी पीएम केयर्स फंड में पैसे दान दे रही है.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 (COVID-19) महामारी के खिलाफ छेड़ी गई जंग में हर कोई अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत को छुटकारा दिलाने के लिए जानीमानी संस्थाएं, हस्तियां समेत आम जनता भी पीएम केयर्स फंड में पैसे दान दे रही है. इसी क्रम में देश की दिग्गज कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel and Power) ने कोरोना के खिलाफ चलाई मुहीम के लिए 25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
निजी इस्पात निर्माता जेएसपीएल (JSPL) ने मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की. जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने एक ट्वीट में कहा "कोविड-19 के खिलाफ भारत की जंग का समर्थन करने के लिए पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का तत्काल योगदान दिया जाएगा. हम इस लड़ाई में राष्ट्र को हर संभव समर्थन देंगे." कोरोना वायरस से जंग: पुडुचेरी में बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज, लॉकडाउन में नियम तोड़ने का लगा आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) फाउंडेशन अपने विनिर्माण स्थानों के आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय समुदायों को भोजन और अन्य आवश्यक चीजे दे रहा है. साथ ही इस महामारी से लड़ने के लिए अपने अस्पतालों में अतिरिक्त वेंटिलेटर और पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट मुहैया कराई है. जेएसपीएल अस्पतालों को अपग्रेड कर कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
इसके अलावा, जेएसपीएल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों (एसएचजी) को एक लाख से अधिक मास्क बनाने और उसे वितरित करने के लिए कहा है. जबकि छत्तीसगढ़ और ओडिशा प्लांट के नजदीक रहने वाले लोगों को मास्क, सिनिटिसर, हैंड वॉश जैसे अन्य स्वच्छ उत्पादों को बांटा जा रहा है.