देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा था है. COVID-19 की चपेट में अब तक 147 लोग आ चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं. वहीं इसी बीच यह भी खबर सामने आई है कि भारतीय सेना (Indian Army) का एक जवान भी कोरोना वायरस से ग्रसित है. लेह में तैनात यह सेना का जवान 34 साल का बतया जा रहा है. जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जवान 25 फरवरी से छुट्टी पर था और दो मार्च को वापस नौकरी पर लौटा था. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जवान के पिता कुछ दिनों पहले ही ईरान की यात्रा पर से लौटे थे. बता दें कि सेना के जवानों में कोरोना वायरस का यह पहला मामला है.
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना ने लद्दाख में स्काउट्स जवान ( Ladakh Scouts jawan) के सभी सैनिकों और सहयोगियों के कोरोना वायरस जांच के सकारात्मक नतीजे आने पर क्वारंटाइन कर दिया है. देश में अब तक इस वायरस से तीन मौतों की पुष्टि हुई है. दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोरोना से एक-एक मौत हुई है. कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.
Army sources: Indian Army has quarantined all the soldiers and colleagues of the Ladakh Scouts jawan who has tested positive for #COVID-19 in Ladakh. The jawan was attached to the Ladakh Scouts Regimental Centre in Leh. pic.twitter.com/D8W0do2qfE
— ANI (@ANI) March 18, 2020
देशभर में कोरोना वायरस से लड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. वहीं कोरोना वायरस (Covid-19) के खतरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने कार्यकर्ताओं को खास दिशा-निर्देश जारी किया है. एक महीने तक किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को यह निर्देश जारी किए हैं.