कोरोना संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान- देश में जरूरी उपकरणों का स्टॉक मौजूद, पीपीई और वेंटिलेटर की आपूर्ति शुरू
कोरोना वायरस को असर को रोकने के लिए भारत युद्धस्तर पर लड़ रहा है. कोरोना वायरस के चपेट में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. लेकिन उसके बाद भी भारत सरकार ने हार नहीं मानी है. दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पीपीई किट की आपूर्ति प्रभावित हुई है. देश में भी पीपीई किट और एन-95 मास्क आसानी से नहीं मिल रहे हैं. जिससे निपटने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि PPE, मास्क और वेंटिलेटर की सप्लाई अब शुरू हो गई है. भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है. जिसमें 1.7 करोड़ PPE के लिए ऑर्डर दिए गए हैं. जिसका अब सप्लाई भी आना शुरू हो गया है. इसमें 49,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर भी दिया जा चुका है.
कोरोना वायरस के असर को रोकने के लिए भारत युद्धस्तर पर लड़ रहा है. कोरोना वायरस के चपेट में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. लेकिन उसके बाद भी भारत सरकार ने हार नहीं मानी है. दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पीपीई किट की आपूर्ति प्रभावित हुई है. देश में भी पीपीई किट और एन-95 मास्क आसानी से नहीं मिल रहे हैं. जिससे निपटने के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि PPE, मास्क और वेंटिलेटर की सप्लाई अब शुरू हो गई है. भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है. जिसमें 1.7 करोड़ PPE के लिए ऑर्डर दिए गए हैं. जिसका अब सप्लाई भी आना शुरू हो गया है. इसमें 49,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर भी दिया जा चुका है.
बता दें कि इससे पहले एक रिपोर्ट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry for Health and Family Welfare) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने सिंगापुर (Singapore) की कंपनी को भी 10 लाख पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट (Personal Protective Equipment) बनाने का ऑर्डर दिया है जो कि जल्द भारत पहुंच जाएगा. इसके साथ ही 10 हजार पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट रेडक्रॉस ने दिए हैं. इन तैयारियों के पीछे सरकार का मात्र एक मकसद है कि जरूरत के समय देश में मरीजों के लिए पुख्ता इंतजाम रहे.
स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है, जबकि देश में महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है. जारी किए गए आंकड़ों पर एक नजर डाले तो उसके हिसाब से वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 5095 लोग संक्रमित है, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 472 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र राज्य में है.