Coronavirus Outbreak: महाराष्ट्र में कोविड मौतों में इजाफा, मुंबई में अब तक 14 हजार से अधिक की गई जान

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (COVID-19) से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ा है, लेकिन संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है. गुरुवार को मुंबई (Mumbai) में मरने वालों की कुल संख्या 14 हजार के पार चली गई.

कोरोना की जांच करवाता शख्स (Photo Credits: ANI/File Photo)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (COVID-19) से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ा है, लेकिन संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है. गुरुवार को मुंबई (Mumbai) में मरने वालों की कुल संख्या 14 हजार के पार चली गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बुधवार को 816 मौतों की तुलना में, गुरुवार को राज्य में कोविड से 850 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 42,582 नए मामले, गुजरात में भी 10,742 और संक्रमित मरीज मिले

मुंबई की स्थिति में सुधार जारी है. यहां संक्रमण का स्तर 3 हजार के स्तर से नीचे आ गया है. बुधवार को नए मामलों का आंकड़ा 2,104 था जो गुरुवार को घटकर 1,952 हो गया. शहर में कुल संक्रमितों की संख्या अब 683,185 हो गई है.

मुंबई में बुधवार को मौतों की संख्या 66 थी जो गुरुवार को बढ़कर 68 हो गई. देश की वाणिज्यिक राजधानी में मौतों का कुल आंकड़ा 14 हजार का निशान पार करते हुए 13,972 से अब 14,040 हो गई है, जो देश के किसी एक शहर में सबसे अधिक है.

11 दिनों तक स्थिर रहने के बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 546,129 से घटकर 533,294 हो गई. इस बीच 54,535 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 46,54,731 लोग ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\