Coronavirus in Bihar: पटना में बीजेपी के दफ्तर में कोरोना की एंट्री, 24 लोग मिले वायरस से पॉजिटिव
बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. इस महामारी की जद में अब बीजेपी (BJP) के कई नेता भी आ गए है. बताया जा रहा है कि पटना (Patna) बीजेपी कार्यालय के 24 लोग घातक वायरस से पीड़ित हो गए है. जिससे सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल सभी संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. इस महामारी की जद में अब बीजेपी (BJP) के कई नेता भी आ गए है. बताया जा रहा है कि पटना (Patna) बीजेपी कार्यालय के 24 लोग घातक वायरस से पीड़ित हो गए है. जिससे सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल सभी संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए कुल 110 सैंपल लिए गए थे, इनमें से पटना स्थित बीजेपी कार्यालय के 24 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद बीजेपी दफ्तर को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 134 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 17421 हुए
हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण ठीक हो हुए है और उन्हें रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चार जुलाई को उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 160 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या मंगलवार सुबह को बढ़कर 17 हजार 959 हो गई है. इसमें से 12 हजार 317 स्वास्थ्य हो चुके है.