कोरोना से जंग जारी, दिल्ली की तबलीगी मरकज से निकाले गए 2100 लोग- पूरा इलाका सील

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कोविड-19 महामारी के लगभग 100 पॉजिटिव लोग मिलने के बाद बुधवार तड़के सभी 2,100 लोगों को निजामुद्दीन मरकज की इमारत से निकाला गया है.

तबलीगी मरकज (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन (Nizamuddin) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मरकज में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कोविड-19 महामारी के लगभग 100 पॉजिटिव लोग मिलने के बाद बुधवार तड़के सभी 2,100 लोगों को निजामुद्दीन मरकज की इमारत से निकाला गया है. मंगलवार तड़के भी 1033 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है. इनमें से 24 कोरोना पाजिटिव हैं 700 को क्वारंटाइन किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने तबलीगी जमात के मरकज में रह रहे लोगों को निकालने के लिए देर रात तक ऑपरेशन चलया. मरकज को खाली कराने के बाद पूरी जगह को सील कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा भी बड़ा दी गई है. यहां आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी है. दिल्ली में फेल होता लॉकडाउन: निजामुद्दीन में मकरज से मचा हड़कंप, 24 लोगों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव

गृह मंत्रालय ने कहा कि कुल 303 तबलीगी कार्यकर्ताओं में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, जिन्हें दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में भेजा गया है. इसके अलावा अन्य 1,339 लोगों को दिल्ली के अलग अलग पृथक केन्द्रों में रखा गया है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 21 मार्च को हजरत निजामुद्दीन मरकज में करीब 1,746 लोग थे. इनमें 216 विदेशी और 1530 भारतीय थे. बताया जा रहा है कि जिस रात प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार लॉकडाउन की बात कही थी, उस रात भी जमात हेडक्वार्टर में 5 हजार से ज्यादा देशी-विदेशी नागरिक मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि तबलीगी जमात के देसी और विदेशी कार्यकर्ता वर्ष भर देश के अलग-अलग इलाकों में उपदेश देने या ‘चिल्ला’ के लिये दौरे पर रहते हैं. इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यामां, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान समेत विभिन्न राष्ट्रों से लोग तबलीगी गतिविधियों के लिये आते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर परेड देखने जा रहे हैं? दिल्ली पुलिस ने जारी की प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट, साथ न ले जाएं ये चीजें

\