बड़ी राहत: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, अब तक मिले 12 हजार 759 केस, 420 की मौत- 1514 हुए ठीक
भारत में कोरोना वायरस महामारी लगातार पैर पसारता जा रहा है. लेकिन संक्रमितों की बढ़ने की रफ़्तार धीमी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 826 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी लगातार पैर पसारता जा रहा है. लेकिन संक्रमितों की बढ़ने की रफ़्तार धीमी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (COVID-19) के कुल 826 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस घातक वायरस ने 28 और लोगों की जिंदगी छीन ली है. साथ ही अब तक कुल 1514 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि कोराना संक्रमित मरीजों के उपचार के बाद स्वस्थ होने की दर 12.02 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार शाम 5 बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,759 हो गई है. वर्तमान में 10,824 सक्रीय मरीज है, जबकि महामारी से पीड़ित 420 लोगों की मौत हो गई है. इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 1514 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. भारत में 24 सैंपल टेस्ट करने पर मिलता है एक कोरोना संक्रमित मरीज, अमेरिका-जापान और इटली से हालात बेहतर
पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करे तो देश में कोरोना के मरीजों की बढ़ने की दर धीमी हुई है. 15 अप्रैल को देश में कुल संक्रमित मामले 11,884 थे, जबकि 403 लोगों की बीमारी से मृत्यु हुई थी. वहीं 1,393 लोग संक्रमण से ठीक हुए. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 10088 थी. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के परीक्षण कम होने की बात अनुचित : आईसीएमआर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 14 अप्रैल को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 1211 मामले सामने आए थे. जबकि 12 अप्रैल शाम से 13 अप्रैल की शाम 5 बजे तक कोरोना वायरस के कुल 796 नए मामले सामने आए. इस दौरान संक्रमण की वजह से 35 लोगों की मौत हुई. वहीं, 12 अप्रैल को बीते 24 घंटों (शाम 5 बजे तक) में कम से कम 909 मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई थी. तब कुल 273 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस रोगियों की ठीक होने की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है और वर्तमान में करीब 12 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर रहे हैं. देश में 325 जिले ऐसे हैं जहां पर अभी तक कोविड-19 का कोई भी केस नहीं आया है. जबकि 17 राज्यों में ऐसे 27 जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.