देशभर में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में मिले 505 पॉजिटिव केस- कुल 3577 लोग संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक 3577 लोग इस बीमारी से संक्रमित बताए गए हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Unsplash)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक 3577 लोग इस बीमारी से संक्रमित बताए गए हैं. इनमें 3219 लोग अभी भी इस बीमारी से संक्रमित है जबकि 274 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इस आंकड़े के मुताबिक देशभर में 83 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जो आंकड़े देशभर के जारी किए गए हैं उनके मुताबिक कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है, जहां कुल 503 लोग कोविड-19 से पीड़ित है. इसके बाद महाराष्ट्र में 490 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. जबकि तमिलनाडु कोरोना वायरस की जद में तेजी से आ रहा है, जहां 485 कोरोना संक्रमित मरीज है. कोरोना वायरस से जंग में रोड़ा अटकाने वालों को शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी, धर्मगुरुओं से मांगा सहयोग

वहीं, आंध्र प्रदेश में 190 कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या है, जिसमें से 1 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि एक की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर अंडमान में 10 अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 26 मामले सामने आए हैं. बिहार में यह आंकड़ा 30 है. जबकि यहां 1 व्यक्ति की मौत की खबर है. चंडीगढ़ में मामला 18 तक पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 9 पहुंच गयी है. एक व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

गोवा में सिर्फ 7 लोग इस वायरस से पीड़ित है. गुजरात में 122 लोग पीड़ित हैं जबकि 18 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 11 की मौत हुई है. हरियाणा में 59 लोग इस बीमारी से पीड़ित है जबकि 25 को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और एक की मौत हुई है.

हिमाचल में सिर्फ 6 मामले सामने आए हैं जिसमें से एक की मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर में अब तक 106 मामले सामने आए हैं. 4 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 2 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक झारखंड में सिर्फ तीन मामले दर्ज किए गए हैं. Coronavirus: गुजरात के अहमदाबाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, ठीक होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

उधर, कर्नाटक में 144 मामले अब तक दर्ज किए गए हैं. 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 4 की मौत दर्ज की गई है. केरल में अब तक 306 मामले सामने आये हैं. 49 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. यहां 2 लोगों की मौत हुई है. लद्दाख में सिर्फ 14 मामले सामने आए जिसमें से 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

मध्यप्रदेश में कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या तेजी से बढ़ी है. अब तक मध्यप्रदेश में आंकड़ों के मुताबिक 165 मामले सामने आए हैं जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई है. पंजाब में 57 मामले दर्ज किये गये हैं जिनमें से एक व्यक्ति को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है . यहां लेकिन 5 लोगों की मौत भी हुई है.

राजस्थान में कोराना पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां यह आंकड़ा बढ़कर 200 हो गया है. 21 लोगों को यहां इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तमिलनाडु में अब तक 485 मामले सामने आये हैं, 6 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. 3 की मौत हो गई है. तेलंगाना में अब तक 269 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 32 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 7 की मौत दर्ज की गई है. उत्तराखंड में 22 मामले सामने आये हैं, 2 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

वहीं, उत्तर प्रदेश में आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. अब तक के आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 227 कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या हो गई है. 19 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां दो की मौत की सूचना है. पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 80 है, 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां तीन की मौत हुई है.

उड़ीसा में 20 लोगों के कोरोना पीड़ित होने की सूचना है. जबकि पुडुचेरी में पांच लोग इस बीमारी से पीड़ित है और एक संक्रमित ठीक हो चुका है. देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में मणिपुर में 2, मिजोरम में 1 के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी है.

Share Now

\