नई दिल्ली: देश में तेजी के साथ कोरोना वायरस के पैर परसर रहे मामलों को देखते हुए एक के बाद एक राज्य के प्रमुख सरकारे इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए अपने- अपने राज्य को लाक डाउन कर रही है. इससे गरीब वर्ग के लोगों को खाने पीने की रोज मर्रा की चीजों को लेकर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. लाक डाउन की इस मुसीबत की घड़ी में देश के आम लोगों के नेताओं के साथ ही बिजनेसमैन समेत आम लोग हर संभव अपने- पाने राज्य की सरकारों की मदद कर रहे रहे है. आम लोगों के मदद के लिए कुछ इसी तरफ से माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की पत्नी अनुपमा वेणुगोपाल नडेला सामने आई है और उन्होंने तेलंगाना के सीएम राहत कोष में 2 करोड़ रूपये दिए.
अनुपमा वेणुगोपाल की तरफ से यह राशि राज्य में #कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान गरीबों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए तेलंगाना सरकार के राहत कोष में दो करोड़ रुपया दिया है. ताकि गरीब लोगों की मदद की जाए. इस चेक को अनुपमा के पिता के.आर. वेणुगोपाल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) को सौंपा. यह भी पढ़े: Coronavirus: राजधानी दिल्ली में फिलहाल थमा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में नहीं मिला एक भी नया मामला
राज्य सरकार: माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की पत्नी अनुपमा वेणुगोपाल नडेला ने राज्य में #कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान गरीबों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए तेलंगाना सरकार को 2 करोड़ रुपये दिए। उनके पिता के.आर. वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री को चेक सौंपा। pic.twitter.com/xpvCE0xqSu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2020
बता दें कि देश के दूसर अन्य राज्यों की तरफ तेलंगाना भी कोरोना के चपेट में हैं. इस प्रदेश में भी अब तक कई कोरोना के मामले पाए जा चुके हैं. प्रदेश में हालात ना बिगड़े अन्य राज्यों की तरफ तेलंगाना में भी स्कूल, कॉलेज, माल आदि चीजे 31 मार्च तक के लिए बंद है.