कोरोना वायरस धर्म-जाति नहीं देखता, तबलीगी जमात में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण: CM जगन मोहन रेड्डी
वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन (Nizamuddin) स्थित तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मरकज से जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी एक समुदाय को जिम्मेदार बताना गलत है.

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने कहा “कोरोन वायरस सभी को प्रभावित करता है. यह धर्म, जाति, अमीर या गरीब के आधार पर भेदभाव नहीं करता है. हमें भी नहीं करना चाहिए.” आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि निजामुद्दीन में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसके लिए एक समुदाय को निशाना बनाना अस्वीकार्य है. कोरोना वायरस पर CM अरविंद केजरीवाल का खुलासा- दिल्ली में स्थानीय ट्रांसमिशन के केवल 40 केस, सामुदायिक प्रसारण नहीं

उन्होंने कहा कि कई जगहों पर धार्मिक आयोजन किया जाता है. ऐसे में सिर्फ तबलीगी जमात के लिए भेदभाव करने की कोई वजह नहीं है. इस महामारी को जमात ने जान बूझकर नहीं फैलाया है और इसलिए उनका हौसला बढ़ाया जाना चाहिए. महाराष्ट्र: लातूर की मस्जिद से हिरासत में लिए गए 12 लोगों में से 8 कोरोना वायरस से संक्रमित

उल्लेखनीय है कि निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज में कोरोना संक्रमित लोगों के शामिल होने से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोविड-19 के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही तबलीगी जमात से जुड़े 22 हजार लोगों को विभिन्न राज्यों में क्वारंटाइन किया गया है.