कोरोना को लेकर मचे कोहराम पर कंट्रोल पाने में जुटी राज्य की सरकारें पस्त नजर आ रही हैं. जिसका कारण साफ है कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. अगर बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां अब तक कुल 576 पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें से 35 ICU में हैं और 8 वेंटिलेटर पर हैं. 24 घंटो के भीतर दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 51 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 35 ने विदेश यात्रा की है, 4 मरकज़ से हैं और 2 मौतें शामिल हैं. कोरोना वायरस ने दिल्ली पुलिस के एक सहायक सब-इंस्पेक्टर को अपने चपेटे में ले लिया है. जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. रिपोर्ट आते ही दिल्ली पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोकने के लिए राज्य की सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
वहीं दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जानकारी साझा करते हुए कहा कि कल जमात से जुड़े लोगों का कॉन्टैक्ट नंबर पुलिस को दिया गया क्योंकि इनमें से काफी लोग पॉजिटिव पाए गए है तो इससे हमें मदद मिलेगी कि उनके कॉन्टैक्ट में कौन-कौन लोग आए थे। रिपोर्ट आज-कल में आ जाएगी।जमात से जुड़े3000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.
ANI का ट्वीट:-
There are a total of 576 positive cases in Delhi so far, 35 of them are in ICU and 8 on ventilator: Delhi Health Minister Satyendar Jain #Coronavirus pic.twitter.com/378HDcUUjn
— ANI (@ANI) April 8, 2020
गौरतलब हो कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने 5-टी योजना तैयार की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 5-टी में पहला टी टेस्टिंग, दूसरा ट्रेसिंग, तीसरा ट्रीटमेंट, चौथा टीम वर्क और पांचवा ट्रैकिंग व मॉनीटरिंग होगा. केजरीवाल की सरकार ने शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार यह योजना लेकर आई है.