कोरोना वायरस का कहर: MEA ने दी जानकारी- विदेश में 276 भारतीय हैं COVID-19 से संक्रमित
कोरोना वायरस से हाहाकार (Photo Credit-PTI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. देश के भीतर सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां पर अबतक 42 लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं देशभर में इस वायरस की चपेट में अब तक 147 से ज्यादा लोग आ चुके हैं. इस बीच कोरोना वायरस से इंडियन आर्मी का भी एक जवान संक्रमित भी हुआ है. उसके अलावा पश्चिम बंगाल में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं विदेश में रहने अगर भारतियों की बात करें तो लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने जानकारी देते हुए बताया है कि विदेश में 276 भारतीय कोरोना वायरस संक्रमित हैं, इनमें ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में 5 और हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में 1-1 माामले हैं.

देश के भीतर कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए भारत सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. वहीं कोरोना वायरस का असर देश के प्रसिद्ध मंदिरों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. दिल्ली, अक्षरधाम मंदिर: कोरोना वायरस की वजह से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी है. वहीं बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर को कोरोना वायरस के डर की वजह से अगले नोटिस तक श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है.

ANI ट्वीट:- 

जम्मू और कश्मीर सरकार सुरक्षा के लिहाज से माता वैष्णो देवी यात्रा आज से बंद कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों को चलाने पर आज से प्रतिबंध है. गौरतलब हो कि नोएडा गौतम बुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि इंडोनेशिया से यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का यह चौथा पॉजिटिव मामला है.