Coronavirus Outbreak: UP में 23 लोग COVID-19 पॉजिटिव, CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान- 35 लाख मजदूरों को दिए जाएंगे 1000 रुपए, घबराएं नहीं-जनता कर्फ्यू का करें पालन

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 23 मामले सामने आए हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि राज्य के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 1000-1000 रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो घबराए नहीं और जनता कर्फ्यू का पालन करें.

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री (Photo Credits: ANI)

Coronavirus Outbreak: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 275 हो गया है, जबकि चार लोगों की मौत हुई है. बता दें कि पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते एक-एक मौत हुई है. एहतियात के तौर पर कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क, मॉल, धार्मिक स्थलों समेत कई सार्वजनिक जगहों को बंद कर दिया है. बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां अब तक कोविड-19 (COVID-19) के 23 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. हालांकि नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच इसके प्रसार को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में कोरोना वायरस महामारी के संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कई ऐलान किए हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ऐलान किया है कि राज्य के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 1000-1000 रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही रेहड़ी वालों को भी 1000 रुपए की राशि दी जाएगी. मदद की ये राशि मजदूरों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी.उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 23 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. कुल मामलों में नौ लोग इलाज के जरिए रिकवर हुए हैं. हमारे पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड है.

मजदूरों को दिए जाएंगे 1000 रुपए

इस जानलेवा घातक वायरस के प्रसार को रोका जा सके, इसके लिए मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो घबराएं नहीं और प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए गए जनता कर्फ्यू का पालन करें. जनता कर्फ्यू के दौरान राज्य की सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवाएं बंद रहेंगी. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश में कंफर्म मामलों की संख्या 258 पहुंची, Covid- 19 से अब तक चार की मौत

जनता कर्फ्यू का करें पालन

कोरोना वायरस के चलते बिगड़ते हालात के मद्देनजर लोग राशन और रोजाना की आवश्यक चीजों को अधिक मात्रा में खरीद कर स्टोर कर रहे हैं. ऐसे में योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. राज्य में आवश्यक वस्तुओं और दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक है, इसलिए वस्तुओं की जमाखोरी न करें. यह भी पढ़ें: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, सरकार ने अस्पतालों को दिए तैयार रहने के निर्देश, एडवाइजरी जारी

वस्तुओं की न करें जमाखोरी

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सीएम ने ये सारे ऐलान किए हैं और लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस सेकेंड स्टेज पर है. ऐसे में अगर हम इसे इसी स्टेज पर रोकने में कामयाब होते हैं तो यह पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश होगा. कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देश भर में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है.

Share Now

\