देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, सरकार ने अस्पतालों को दिए तैयार रहने के निर्देश, एडवाइजरी जारी
कोरोनावायरस प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Credit: PTI)

देशभर से कोरना वायरस (Coronavirus) के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उसने सभी अस्पतालों और मेडिकल एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस से कहा है कि वह कुछ बेड अलग करें और आइसोलेशन सुविधा देने के लिए तैयार रहें. सरकार ने कहा है कि अस्पताल पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराएं, हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क भी तैयार रखें और कोविड-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त स्टाफ भी तैयार रखें. ये एडवाइजरी सरकारी और निजी दोनों ही तरह के अस्पतालों के लिए जारी की गई है. सरकार की ओर से नई एडवाइजरी देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद सामने आई है.

सरकार किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहती है. एडवाइजरी के जरिए सरकार उस स्थिति के लिए तैयार रहना चाहती है कि जब मरीजों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाए. अस्पतालों को कहा गया है कि वह किसी भी ऐसे मरीज को वापस ना भेजें, जो कोविड-19 का संदिग्ध है और उसे भर्ती करने की सूचना तुरंत दें. साथ ही हर न्यूमोनिया मरीज के बारे में भी सूचना जरूर दें. इन सभी मरीजों का कोविड-19 का टेस्ट किया जा सकता है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप: लोकल में सफर करने वालों की भीड़ हुई कम, लंबी दूरी की ट्रेनों से घर लौटने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़.

अब तक सरकार का टेस्टिंग प्रोटोकॉल सिर्फ उन लोगों तक सीमित था, जिन्होंने कोई विदेश यात्रा की हो या फिर ऐसे किसी शख्स से संपर्क में आए हों. देश में अब तक कोरोना वायरस नियंत्रण में है. अभी भी इन मामलों में बहुत अधिक तेजी नहीं आई है. अभी तक देश में कोई भी कम्युनिटी स्प्रैड का मामला सामने नहीं आया है, जो किसी भी महामारी का तीसरा चरण होता है. ऐसे में सरकार की नई एडवाइजरी संक्रमण को रोकने में प्रभावी हो सकती है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं.

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 250 के आंकड़े को पार कर चुकी है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सरकार लगातार लोगों से सार्वजनिक स्थानों से दूरी बनाने की अपील कर रही है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, मॉल, दुकानें बंद कर दी गई हैं. हालांकि जरुरी सामान की दुकानें और मेडिकल खुले रहेंगे.