Corona virus outbreak in Maharashtra: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 250 हो गया है, जबकि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने 31 मार्च तक राज्य के चार प्रमुख शहरों में आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कार्यालयों और दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं मायानगरी मुंबई में एक ओर जहां लोकल ट्रेनों (Local Trains) में लोगों की कम भीड़ देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरे राज्यों से आए लोग अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, जिसके चलते लंबी दूरी की ट्रेनों (Long Distance Express Trains) में सफर करने के लिए भारी भीड़ देखने को मिली है.
मुंबई के गुरु तेग बहादुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ में भारी कमी आई है. यहां बहुत कम लोग ही लोकल ट्रेन में सफर करते दिखे. बता दें कि शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवड़ जैसे चार प्रमुख शहरों में जरूरी सेवाओं के अलावा सभी कार्यालय और दुकानों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप: अब तक COVID-19 के 49 मामलों की पुष्टि, हाजीअली और माहिम दरगाह अगले आदेश तक बंद
लोकल ट्रेनों में भीड़ हुई कम
Maharashtra: Sparse crowd at Guru Teg Bahadur Nagar railway station in Mumbai today; CM yesterday announced that all offices and shops apart from essential services will remain closed till March 31 in major cities of the state including Mumbai, Pune and Nagpur. #CoronaVirus pic.twitter.com/Uw8gn72v6X
— ANI (@ANI) March 21, 2020
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश के दूसरे राज्यों से आए लोग अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. लोगों की तादात इतनी ज्यादा है कि लंबी दूरी ट्रेनों में सफर करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लेकर पुणे और अन्य बड़े स्टेशनों पर भारी तादात में लोग अपनी-अपनी ट्रेनों में सवार होने के लिए लोग इंतजार करते नजर आए. इनमें एक यात्री का कहना है कि कंफर्म टिकट होने के बावजूद उसे सीट नहीं मिली. मेरे माता-पिता ने कोरोना वायरस के कारण वापस आने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की जद में देश के अधिकतर राज्य, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 236 हुई- अब तक 4 की मौत
देखें ट्वीट-
Mumbai: People in large numbers at Lokmanya Tilak Terminus wait to board their respective trains. A passenger says, "There are so many people on trains that I didn't get a seat despite having a confirmed ticket. My parents have asked me to return because of #coronavirus". pic.twitter.com/YOF7UtWIzm
— ANI (@ANI) March 21, 2020
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को तीसरे चरण में ही रोका जा सकता है, लिहाजा इस वक्त हम इसके खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं. ठाकरे ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये उठाए जा रहे कदमों को लेकर शुक्रवार को मंडल अधिकारियों, जिला कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं (ऐसा समय जब बीमारी का इलाज किया जा सकता है)। इस वक्त वायरस के संक्रमण के चक्र को तोड़ना समय की जरूरत है ताकि इसका प्रसार रुक जाए.