नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण नए मामलों के सामने आने के बाद कुल कंफर्म पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 258 हो गई है. इनमें 219 भारतीय और 39 विदेशी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है. शनिवार को 22 नए मामले सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 23 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इस बीच, दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की है.
इस बीच रविवार को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रेलवे ने रविवार को देशभर में 3,700 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की है. रेलवे की घोषणा के मुताबिक, रविवार को रद्द होने वाली ट्रोनों में पैसेंजर के साथ-साथ लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल होंगी. रेलवे के मुताबिक, 'शनिवार और रविवार रात 10 बजे से देश के किसी भी स्टेशन से कोई पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेन नहीं खुलेंगी.' यह भी पढ़ें- देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, सरकार ने अस्पतालों को दिए तैयार रहने के निर्देश, एडवाइजरी जारी.
तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण-
The total number of positive cases of #COVID19 in India now stands at 258 (including 39 foreigners), 4 deaths (1 each) in Delhi, Karnataka, Punjab and Maharashtra: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/oJhLdpl5oA
— ANI (@ANI) March 21, 2020
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर 'गो एयर' ने रविवार को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस के बीच रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा, 'गो एयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के समर्थन में रविवार 22 मार्च को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है.'
हालांकि देश में जनता कर्फ्यू से पहले ही कर्फ्यू जैसे हालत दिख रहे हैं. दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी सड़कें सुनसान दिख रही हैं. कई राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद हैं. लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मुस्तैदी से काम कर रही हैं.