मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है. कोविड-19 (COVID-19) की जद में बड़ी संख्या में राज्य के पुलिसकर्मी भी आ गए है. महाराष्ट्र में अब तक 20 पुलिसकर्मी इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं और 1964 संक्रमित हैं. इसमें से अधिकतर मामले मुंबई से सामने आए है.
बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे मे महाराष्ट्र में 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही राज्य पुलिस में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1964 हो गई है. राहत कि बात यह है कि इलाज के बाद 849 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. जबकि 1095 का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मुंबई में कोविड-19 के 1,002 नये मामले सामने आये, 39 और लोगों की मौत हुई
एक अधिकारी के मुताबिक राज्य में इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की मुख्य वजह मुंबई के कंटामिनटेड (Contaminated) क्षेत्रों में तैनाती है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों जैसे धारावी में देर तक ड्यूटी पर तैनात रहना, खुले में या बाजार स्थानों पर भीड़ का प्रबंधन करना आदि कारणों से पुलिसकर्मी महामारी की चपेट में आ रहे है.
In the last 24 hours, 75 police personnel have tested positive for #COVID19 have been reported. Total number of positive cases in Maharashtra Police rise to 1964 with death toll at 20. Total 849 personnel have recovered and 1095 cases are active: Maharashtra Police pic.twitter.com/vRpLNsREH2
— ANI (@ANI) May 27, 2020
हालांकि महाराष्ट्र सरकार की मांग के बाद पिछले सप्ताह से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 कंपनियों की तैनाती मुंबई में की गई है. इससे राज्य पुलिस को कुछ राहत मिलेने की उम्मीद है. हालांकि, एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने पहले से ही 55 साल से ऊपर के सभी पुलिसकर्मियों या गंभीर बीमारियों से ग्रस्त को ड्यूटी से हटा दिया है और मई की शुरुआत से ही पूरे फोर्स के लिए कड़े कोरोना प्रोटोकॉल लागू किए है.
उल्लेखनीय है कि देश में कोविड-19 से सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. राज्य में 54,758 मामले सामने आ चुके हैं, राज्य में 1792 मौतें हुई हैं. अकेले मुंबई में 32,791 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब तक शहर में 1065 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.