कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा-तबलीगी जमात के लोगों के घूमने से पीड़ितों की संख्या में हुआ इजाफा

भारत में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक कोरोना वायरस के 1637 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 386 नए केस आए हैं जो की बेहद ही चिंता का विषय है. साथ ही 38 लोगों की मौत हुई है. जबकि 132 लोग ठीक हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस  (Coronavirus Scare) ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक कोरोना वायरस के 1637 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 386 नए केस आए हैं जो की बेहद ही चिंता का विषय है. साथ ही 38 लोगों की मौत हुई है. जबकि 132 लोग ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Love Agarwal) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल से कोविड-19 (COVID-19) के पॉजिटिव केस बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के लोगों के अलग-अलग जगहों पर घूमने के चलते बढे हैं.

लव ने आगे कहा कि तबलीगी जमात के कारण विशेषतौर पर तमिलनाडु, दिल्ली, जम्मू -कश्मीर, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामलो में इजाफा हुआ है. तबलीगी जमात से जुड़े 1800 लोगों को 9 अस्पतालों और क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया है. यह भी पढ़े-कोरोना का प्रकोप: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- तबलीगी जमात का ये तालिबानी जुर्म, माफी के लायक नहीं

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें लगातार सामने आ रही है. इसके साथ ही तेलंगाना में छह लोगों की मौत हुई है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मरकज से लौटे लोगों की भी तलाश हर राज्य में जारी है. मुंबई से खबर है कि पुलिस ने मरकज से लौटे 400 से ज्यादा लोगों की पहचान कर ली है. इन सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

Share Now

\