Coronavirus Scare: ओडिशा सरकार ने राज्य में लौटने वाले के लिए बढ़ाया क्वॉरेंटाइन पीरियड, 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन की अवधि
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

देश में लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच ओडिशा सरकार (Odisha Govt) ने शुक्रवार को राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन की अवधि बढ़ा दी हैं. राज्य सरकार ने यह पीरियड 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है. इसमें से 21 दिन सरकार की तरफ से बनाई गई जगह पर रहना होगा और बाकी के सात दिन घर में क्वॉरेंटाइन रहना होगा. यह निर्णय राज्य में आने वाले सभी लोगों पर लागू होगा.

ताजा अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए, ओडिशा सरकार के COVID-19 प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, "ओडिशा सरकार ने क्वॉरेंटाइन की अवधि 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दी है, इसमें 21 दिन सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहना होगा बाकि 7 दिन घर में क्वॉरेंटाइन रहना होगा. राज्य में आने वाले सभी लोगों को इन निर्देशों का पालन करना होगा. यह निर्णय कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है.

14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन की गई क्वॉरेंटाइन की अवधि-

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में अब तक 56,342 लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37,916 एक्टिव केस हैं. ये मरीज चिकित्सा देखरेख में हैं. कोरोना वायरस से देश में अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है.