देश में लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच ओडिशा सरकार (Odisha Govt) ने शुक्रवार को राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन की अवधि बढ़ा दी हैं. राज्य सरकार ने यह पीरियड 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है. इसमें से 21 दिन सरकार की तरफ से बनाई गई जगह पर रहना होगा और बाकी के सात दिन घर में क्वॉरेंटाइन रहना होगा. यह निर्णय राज्य में आने वाले सभी लोगों पर लागू होगा.
ताजा अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए, ओडिशा सरकार के COVID-19 प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, "ओडिशा सरकार ने क्वॉरेंटाइन की अवधि 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दी है, इसमें 21 दिन सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहना होगा बाकि 7 दिन घर में क्वॉरेंटाइन रहना होगा. राज्य में आने वाले सभी लोगों को इन निर्देशों का पालन करना होगा. यह निर्णय कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है.
14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन की गई क्वॉरेंटाइन की अवधि-
Odisha Govt increases quarantine period to 28 days from 14 days incl 21 days institutional quarantine&subsequent 7 days home quarantine,all returnees will have to follow the norms. Decision taken in view of 28 days incubation period of COVID-19 virus:Odisha Govt's Spox on COVID19
— ANI (@ANI) May 8, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में अब तक 56,342 लोग COVID-19 से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं और 37,916 एक्टिव केस हैं. ये मरीज चिकित्सा देखरेख में हैं. कोरोना वायरस से देश में अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है.