Coronavirus: 5 अप्रैल को रात 9 बजे नहीं बंद की जाएगी स्ट्रीट लाइट, बिजली उपकरणों को नहीं होगा नुकसान- ऊर्जा मंत्रालय

दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 9 बजे एक वीडियो जारी कर लोगों से इस महामारी को लेकर एकजुटत दिखने को लेकर अपील किया है. ताकि इस महामारी से लड़ने वाले दूसरे अन्य लोगों में हौसला बढ़ाया जा सके.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PXfuel)

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ाते मामलों को लेकर एक जुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे घर की लाइटें बंद करके दीपक या मोम बत्ती जलाने को लेकर अपील किया है. इस बीच तरफ -तरफ की अफवाहें आ रही है कि उस दौरान स्ट्रीट लाइट, घर की लाईट बंद हो जाएगी. इन अफवाहों को लेकर ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power) ने स्पष्ट किया है कि उस दौरना स्ट्रीट लाइट नहीं बंद की जाएगी. इसके साथ ही घरों के अन्य उपकरण बंद करने की जरूरत नहीं है, केवल लाइट ही बंद करनी है. अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी.

दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 9 बजे एक वीडियो जारी कर लोगों से इस महामारी को लेकर एकजुटत दिखने को लेकर अपील किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग अपने-अपने घर की बालकनियों में या छत पर जाकर मोमबत्ती या दीया जलाएं या टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाए. ताकि इस महामारी से लड़ने वाले दूसरे अन्य लोगों में हौसला बढ़ाया जा सके. यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने की लोगों से दिया जलाने की अपील, सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स की फोटो के साथ बन रहें हैं मीम्स

वहीं लोगों के बीच एक और भ्रम फैलाई जा रही है कि यदि पूरा देश एक साथ बिजली बंद करेगा और एक साथ चालू करेगा तो इसका असर ग्रीड पर हो सकता है. ग्रीड फेल हो सकते हैं, जिससे अगले कुछ दिनों तक देश को अंधेरे में रहना पड़ सकता है. वहीं यह भी कहा गया कि वॉल्टेज कम ज्यादा होने से टीवी, फ्रीज और पंखे कराब हो सकते हैं। बहरहाल, अब  ऊर्जा मंत्रालय ने इन आशंकाओं को भी दूर किया.  मंत्रालय की तरफ से  कहा गया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा. ये सभी आशंकाएओं गलत हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस तेज में तेजी के साथ पैर पसार रहा है. अब तक 68 लोगों के मौत के बाद इस महामारी से संक्रमती लोगों का आंकड़ा 2902 पहुंच गया है. इसमें 2650 मामले पूरी तरफ से एक्टिव हैं. वहीं 184 लोगों इस बीमारी से पूरे देश में ठीक हुए हैं. जिन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर देश 24 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन हैं. इस दौरान लोग सरकार की बातों को मानते हुए अपने घरों में ही बने हुए हैं. ताकि इस महामारी को रोका जा सका.

 

Share Now

\