Coronavirus: दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर हुए COVID-19 से संक्रमित, मरीजों को क्वारंटीन के आदेश

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से पूरी दुनिया अब वाकिफ हो चूका है. इस वायरस से बचने के लिए पूरी दुनिया जुगत में लगी हुई है. भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है. लोगों को हिदायत दिया गया है कि अपने घरों में रहें. लेकिन उसके बाद भी कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली से एक मामला सामने आया है. जहां पर मोहल्ला क्लिनिक में इलाज करने वाले एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को आगाह किया जा रहा है कि जो पूर्वी दिल्ली के 12 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आए हों वे अपने आपको होम क्वारन्टीन (Home Quarantine) कर लें.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से पूरी दुनिया अब वाकिफ हो चूका है. इस वायरस से बचने के लिए दुनिया जुगत में लगी हुई है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है. लोगों को हिदायत दिया गया है कि अपने घरों में रहें. लेकिन उसके बाद भी कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली से एक मामला सामने आया है. जहां पर मोहल्ला क्लिनिक में इलाज करने वाले एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को आगाह किया जा रहा है कि जो पूर्वी दिल्ली के 12 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आए हों वे अपने आपको होम क्वारन्टीन (Home Quarantine) कर लें.

प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए लोगों को आगाह किया है कि तबियत बिगड़े तो तुरंत अस्पताल का रुख करें. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पोस्टर चस्पा किया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नोटिस को शेयर किया है. दिल्ली के कई इलाकों में लगने वाले इस मोहल्ला क्लिनिक को दिल्ली सरकार संचालित करती है. जहां दिल्ली की जनता को को प्राथमिक उपचार की सेवा मिलती है.

जारी किया गया नोटिस:-

गौरतलब हो कि पूरे भारत में अब तक कोरोना वायरस के तकरीबन 600 से अधिक मामले सामने आ चुकें हैं. ऐसे में देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि कैसे कोरोना पर कंट्रोल किया जाए. इसके साथ ही घरों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, उन्हें जरूरत की चीजें समय पर मिलती रहे यह सरकार के आगे सबसे बड़ी चुनौती है.

कोरोना वायरस के प्रकोप नजर डालें तो दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. इनमें से अधिकतर मौतें यूरोप (Europe) में हुई है. इटली (Italy) के बाद अब कोरोना ने स्पेन (Spain) में कोहराम मचाया हुआ है. यही कारण है कि यहां मौतों का आंकड़ा चीन (China) से भी अधिक हो गया है.

Share Now

\