कोरोना को लेकर लॉकडाउन पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा- घरों तक पुलिस पहुंचाएगी राशन, भोजन की नहीं  होगी कोई कमी
सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits ANI)

कोलकाता: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ाते मामलों को रोक थाम के लिए पीएम मोदी मंगलवार को देशवाशियों को संबोधित करते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया. जिसके बाद लगभग सभी राज्यों में अफवाहों का बाजार गर्म चल रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों को खाने पीने की चीजों को लेकरलोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि गृह मंत्रालय की तरफ से एक गाइडलाइन जारी करते हुए कहा गया है कि रोज मर्रा की चीजों लोगों को मिलती रहेगी. वहीं पश्चिम बंगाल से खबर है कि सीएम ममता बनर्जी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में रहने वालों को खाने पीने की चीजों को लेकर दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सीएम ममता बनर्जी अपने बयान में कोरोना वायरस के चलते देश में घोषित लॉकडाउन को लेकर कहा कि इस दौरान लोगों को खाने पीने की चीजों को लेकर कमी नहीं होगा हमें यह सुनिश्चित करना होगा. वहीं उन्होंने कहा कि लोगों के घरों तक  खाने -पीने की चीजें पहुंच सके यह जिम्मेदारी पुलिस की होगा. वहीं इसकी  पुलिस अधीक्षक के साथ ही निगरानी जिला मजिस्ट्रेट को करनी पड़ेगी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस का प्रकोप: पश्चिम बंगाल में आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा

 कोरोना से अब तक प्रदेश में एक की मौत

पश्चिम बंगाल में दो दिन पाहे सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीमारी से राज्य में यह पहली मौत है. कोरोनावायरस से संक्रमित एक 57 वर्षीय मरीज का इलाज चल रहा था और सोमवार को उनकी मौत हो गई। कोविड-19 संक्रमण के चलते राज्य में यह पहली मौत का मामला है. "मरीज को साल्ट लेक स्थित एएएमआरआई हॉस्पिटल के आईसीसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, जहां सोमवार दोपहर को कार्डिएक अरेस्ट (दिल्ली का दौरा पड़ने) के बाद उनकी मौत हो गई. (इनपुट आईएएनएस)