Coronavirus Lockdown: दिल्ली में लॉकडाउन बना थोक विक्रेताओं के लिए परेशानी का सबब, गाजीपुर सब्जी मंडी में नहीं आ रहे ग्राहक
कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार जारी है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के पार चली गई है. इसके साथ ही 22 लोगों की मौत भी इस वायरस की चपेट में आने से हुई है. राजधानी दिल्ली से बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदुर अपने राज्यों की तरफ पलायन कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते कई फैक्ट्रियां बंद हो गई है जिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कहर देश में लगातार जारी है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के पार चली गई है. इसके साथ ही 22 लोगों की मौत भी इस वायरस की चपेट में आने से हुई है. राजधानी दिल्ली से बड़ी संख्या में दिहाड़ी मजदुर अपने राज्यों की तरफ पलायन कर रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कई फैक्ट्रियां बंद हो गई है जिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. लॉकडाउन के ऐलान के बाद दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग अपने राज्यों में वापस चले गए हैं. इसी बीच दिल्ली (Delhi) की एक सब्जी मंडी से बड़ी खबर सामने आयी हैं. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बीच गाजीपुर सब्जी मंडी (Ghazipur Mandi) में थोक विक्रेताओं को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं.
बता दें कि विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में माल बहुत कम दाम पर बिक रहा है. एक विक्रेता मोहम्मद साजिद ने बताया कि दिल्ली से लोग जा चुके हैं अब यहां लोग नहीं हैं. 25 प्रतिशत लोग ही मंडी में आ रहे हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन का उल्लंघन, दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गाजीपुर इलाके में उमड़ी लोगों की भारी भीड़
ANI का ट्वीट-
वही दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे और उसके आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में लोग अपने राज्यों में जाने के लिए आज भी खड़े हैं. इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए यूपी सरकार ने दिल्ली-एनसीआर से पैदल आ रहे लोगों के लिए 200 बसों की व्यवस्था की है. ये बसें नोएडा-गाजियाबाद से हर दो घंटों में चलाई जाएंगी. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर बड़ी तादाद में मजदुरों का आना जारी है.