नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग (Fight Against Coronavirus) को कामयाब बनाने के लिए भारत में 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन (21 Days Lockdown) लागू किया गया है. देश में महामारी बनकर तेजी से फैल रहे कोविड-19 (COVID-19) को हराने के लिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. देश में अत्याधिक जरूरी चीजों के अलावा सब कुछ बंद है और देश के धार्मिक स्थलों में भी श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी लगाई गई है. आज देश में लॉकडाउन का तीसरा दिन है और मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन जुमे की नमाज अदा करते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से तमाम मस्जिदों में लोगों की एंट्री बैन है. ऐसी स्थिति में लोग अपने घरों में नमाज अदा कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने अपने आवास पर शुक्रवार यानी जुमे की नमाज अदा की. दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए मंदिर-मस्जिद समेत देश के सभी धार्मिक स्थलों को 21 दिवसीय लॉकडाउन के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सभी लोगों से अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की है.
घर पर शुक्रवार की नमाज अदा करते शाहनवाज हुसैन
Delhi: BJP leader Shahnawaz Hussain offers Friday prayers at his residence.
All religious places are closed for visitors in the light of #21DayLockdown, Muslim clerics have also made an appeal to all the people to offer prayers at their houses itself. pic.twitter.com/JxNJ5rfjIf
— ANI (@ANI) March 27, 2020
कुछ ऐसा ही आलम देखने को मिला दिल्ली के जामा मस्जिद में, जहां कुछ लोग ही शुक्रवार यानी जुमे की नमाज अदा करते नजर आए. कोरोना वायरस के कारण दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मुसलमानों से अपील की है कि लोगअपने घरों से ही शुक्रवार की नमाज सहित सभी नमाज अदा करें. यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग जारी: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की अपील, घरों में अदा करें जुमे की नमाज
बहरहाल, भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप से हालात और न बिगड़ जाएं, इसलिए लॉकडाउन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. बात करें देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल आंकड़ों की तो यहां अब तक कोविड-19 के 724 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 661 मामले एक्टिव बताए जा रहे हैं. देश में इससे मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, जिसके अनुसार अब तक इस संक्रमण के चलते 18 लोगों की जान जा चुकी है.