कोरोना वायरस से पूरे विश्व के लोग पीड़ित हैं. भारत की सरकार भी कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहा है. ऐसे में देश की जनता की भी जिम्मेदारी है कि इस लड़ाई में अपना योगदान 100 फीसदी जरुर दें. तभी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. संकट के चलते दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) ने देश के मुसलमानों ( Muslims) से अपील किया है कि हालत बेहद नाजुक हैं, कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लोगों से अपील करता हूं कि सभी रोज की नमाज घर में ही पढ़ें. यहां तक कि शुक्रवार यानी ( जुमे) नमाज भी घर में अता फरमाएं.
बता दें कि इससे पहले फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुक्करम ने भी जनता से अपील कि है कि ये बीमारी बहुत खतरनाक है जब ये बीमारी फैलती तब पता भी नहीं चलता. इसी वजह से भारत सरकार ने लॉकडाउन किया और जो एडवाइज़री बताई जा रही है उस पर हम अमल कर रहे हैं. मस्जिदों को भी हमने बंद कर रखा है ताकि वहां भीड़ न हो.
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी:-
Few people offer Friday namaz at the Jama Masjid in Delhi. Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid, Syed Ahmed Bukhari has appealed to the Muslims to offer all prayers including Friday prayer from their homes, due to Coronavirus. https://t.co/VHq8Kl1weG pic.twitter.com/Mv6ZKDHK6z
— ANI (@ANI) March 27, 2020
इमाम मुफ्ती मुक्करम:-
ये बीमारी बहुत खतरनाक है जब ये बीमारी फैलती तब पता भी नहीं चलता।इसी वजह से भारत सरकार ने लॉकडाउन किया और जो एडवाइज़री बताई जा रही है उस पर हम अमल कर रहे हैं। मस्जिदों को भी हमने बंद कर रखा है ताकि वहां भीड़ न हो: फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुक्करम #coronavirus pic.twitter.com/ORR6LOa5zx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2020
कोरोना वायरस के कारण कई हिन्दू मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है. ताकि भीड़ न इक्कठा हो और कोरोना के प्रकोप पर लगाम लग सके.नवरात्रि के तीसरे दिन चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में कुछ ही भक्त नज़र आए. कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं जिसके बाद भक्त बाहर से ही दर्शन कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से कोलकाता का कालीघाट मंदिर बंद, सिर्फ मंदिर प्रशासन को मंदिर में जाने की अनुमति बंद कर दी गई है.
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट पर अगर नजर डालें तो देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. इसमें 66 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल है.