नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी का कोहराम हर दिन बढ़ रहा हैं. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली कोरोना मामलो को लेकर लगातार चर्चा का केंद्र बनी हुई है. दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित केस 32 हजार के पार हैं. इसी बीच दिल्ली की जामा मस्जिद ने नमाज को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. बताना चाहते है कि जामा मस्जिद (Jama Masjid) में गुरुवार 11 जून से 30 जून तक नमाज अदा नहीं करने का फैसला लिया है.
बता दें कि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि लोगों की राय और धर्मगुरुओं से राय लेने के बाद यह फैसला लिया गया है कि आज से 30 जून तक जामा मस्जिद नमाज अदा नहीं की जाएगी। इससे पहले जामा मस्जिद के प्रवक्ता अमानुल्लाह की बुधवार को कोविड-19 की चपेट में आने से सफदरजंग अस्पताल में जान चली गई है. यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर: दिल्ली में जामा मस्जिद को फिर से किया जा सकता है बंद, कोविड-19 से हुई प्रवक्ता की मौत
ANI का ट्वीट-
After taking public opinion and consulting scholars, it has been decided that from Maghreb (sunset) today till 30th June, no congregational prayers will be performed at Jama Masjid: Syed Ahmed Bukhari, Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid #COVID19 pic.twitter.com/VRfeLIgvJ0
— ANI (@ANI) June 11, 2020
उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हजार 810 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने से 984 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 19 हजार 581 एक्टिव केस हैं. जबकि 12 हजार 245 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हजार 810 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोरोना की चपेट में आने से 984 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 19 हजार 581 एक्टिव केस हैं. जबकि 12 हजार 245 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.