CoronaVirus: वुहान से लाए गए 200 से ज्यादा भारतीय छात्रों को मानेसर से आज मिलेगी छुट्टी
चीन के वुहान से यहां के मानेसार आर्मी कैंप लाए गए कम से कम 220 लोगों को आज (मंगलवार को) छुट्टी दी जाएगी. इन लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस: चीन के वुहान (Wuhan, China) से यहां के मानेसार आर्मी कैंप लाए गए कम से कम 220 लोगों को आज (मंगलवार को) छुट्टी दी जाएगी. इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. वुहान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख, भारत सरकार ने एक व दो फरवरी को दो चरणों में अपने नागरिकों को निकालने के लिए अभियान चलाया था.
वुहान से 300 भारतीय छात्रों को लाए जाने के मद्देनजर, भारतीय सेना ने मानेसर के समीप इन्हें रखने की व्यवस्था की. ये भी पढ़ें: Coronavirus: चीन के वुहान से एयरलिफ्ट किए गए 406 भारतीय सेफ, कोरोना वायरस के सभी टेस्ट नेगेटिव
यहां छात्रों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया और इनकी रोजाना जांच की गई. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए.
एक अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि अगर किसी व्यक्ति में 14 दिनों के बाद भी इस महामारी के कोई लक्षण नहीं पाए जाते हैं, तो उन्हें घर जाने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन इसके साथ ही उसपर आगे नजर रखने के लिए जिला और राज्य जांच ईकाई को व्यक्ति के बारे में विस्तृत दस्तावेज भेजा जाता है.