कोरोना संकट: भारतीय रेलवे ने 25 मई तक चलाई 3,274 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, 44 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाया
श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus in India) का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) के शिकंजे में आने के मामलो में कोई कमी नहीं आई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार चली गई है. कोरोना के चलते देश में चौथी बार लॉकडाउन (Lockdown) को मोदी सरकार (Modi Govt) ने बढ़ाया हुआ है. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) का मुद्दा लगातार चर्चा में है. इसके साथ ही देश की राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष मजदूरों के पलायन के इंतजाम को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है. इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई तक 3274 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (Shramik Special Trains) में 44 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रेलवे ने 25 मई तक 3 हजार 274 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इस दौरान 44 लाख लोग अपने घर पहुंचे है. इसके साथ ही 25 मई को 223 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 2.8 लाख यात्रियों ने यात्रा की है. यह भी पढ़ें-यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, अब इस काम के लिए परमिशन जरुरी

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार के पार चला गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में 1 लाख 45 हजार 380 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 4 हजार 167 लोगों की जान गई है. साथ ही 60 हजार 491 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर चले गए हैं. देश में फिलहाल 80 हजार 722 कोरोना के एक्टिव केस हैं.