नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus in India) का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) के शिकंजे में आने के मामलो में कोई कमी नहीं आई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार चली गई है. कोरोना के चलते देश में चौथी बार लॉकडाउन (Lockdown) को मोदी सरकार (Modi Govt) ने बढ़ाया हुआ है. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) का मुद्दा लगातार चर्चा में है. इसके साथ ही देश की राजनीति गरमाई हुई है. विपक्ष मजदूरों के पलायन के इंतजाम को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहा है. इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई तक 3274 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (Shramik Special Trains) में 44 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया गया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार रेलवे ने 25 मई तक 3 हजार 274 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इस दौरान 44 लाख लोग अपने घर पहुंचे है. इसके साथ ही 25 मई को 223 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 2.8 लाख यात्रियों ने यात्रा की है. यह भी पढ़ें-यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, अब इस काम के लिए परमिशन जरुरी
ANI का ट्वीट-
3274 Shramik special trains have been run till May 25 carrying 44 lakh passengers to their home states. On May 25, 223 Shramik specials were ferrying 2.8 lakh passengers: Indian Railways pic.twitter.com/i94eJ06Wln
— ANI (@ANI) May 26, 2020
गौर हो कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार के पार चला गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में 1 लाख 45 हजार 380 लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 4 हजार 167 लोगों की जान गई है. साथ ही 60 हजार 491 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर चले गए हैं. देश में फिलहाल 80 हजार 722 कोरोना के एक्टिव केस हैं.