कोरोना संकट: सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई में सेना बुलाने की अटकलों को किया खारिज, कहा- राज्य में सब कुछ कंट्रोल में हैं

मुंबई और पुणे में सेना बुलाये जाने की खबर को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी कहा कि राज्य के हालात कंट्रोल में हैं, सेना बुलाने की कोई जरुरत नहीं है.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) दो दिन से फर्जी खबरे वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा था कि जल्द ही मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में अर्धसैनिक बलों और सेना की तैनाती की जाएगी. हालांकि मुंबई पुलिस ने साफ कहा है कि यह मैसेज किसी की शरारत है, अब तक ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है. वहीं इस खबर पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी कहा कि राज्य के हालात कंट्रोल में हैं, सेना बुलाने की कोई जरुरत नहीं है.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने आज तक जो भी किया है वह नागरिकों को सूचित करके किया है. आप सभी को अनुशासित रहना चाहिए और यही पर्याप्त होगा. यहां सेना बुलाने की जरूरत नहीं. वहीं उन्होंने वहीं उद्धव ठाकरे ने आज सुबह में औरंगाबाद में हुए ट्रेन हादसे पर भी दुःख जताया. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में आज का हादसा दर्दनाक था. मैं प्रवासी मजदूरों से अपील करता हूं कि वे बेचैन न हों. हम विभिन्न राज्यों के संपर्क में हैं. कुछ और दिनों के लिए धैर्य बनाए रखें. यह भी पढ़े: Fact Check: मुंबई में लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए बुलाई गई सेना? पुलिस ने बताया सच

सेना बुलाने के जरूरत नहीं: उद्धव ठाकरे

औरंगाबाद हादसे पर सीएम ने जताया दुःख:

वहीं उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के द्वारा राज्य की जनता से बात करते हुए कहा कि राज्य में आगे लॉकडाउन बढ़ाना है या नही. यहलोगों पर निर्भर करता है. अगर लो नियम पालन करेंगे तो हम आगे छूट पर विचार करेंगे. बता दें कि देश में 24 मार्च से लॉकडाउन घोषित है. पहला लॉकडाउन 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लगाया गया. जब देश में कोविड-19 के मामले कम नहीं हुए तो उस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया, वहीं तीसरा लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है राज्य में जिस तरफ से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उसकू देखते हुए लॉकडाउन आगे और बढ़ाया जा सकता है.

Share Now

\