मुंबई. कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप रोजाना देश में बढ़ रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) से संक्रमित मामलो में भी कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में इसे बढ़ा दिया है. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि लॉकडाउन 4.0 (Lockdown in India) नए रूप रंग में होगा. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) टॉप पर बना हुआ है. कोरोना का कहर मुंबई (Mumbai) में भी थमा नहीं है. बीएमसी के अनुसार मुंबई के धारावी (Dharavi) से पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 84 नए मामले सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के धारावी से पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इलाके में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 1145 पहुंच गई है. अब तक धारावी में 53 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र पुलिस में बढ़े COVID-19 के केस, 112 ऑफिसर्स समेत 1061 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक 9 की मौत
ANI का ट्वीट-
84 new #COVID19 positive cases reported in Mumbai's Dharavi taking the total number of cases in the area to 1145. No new death recorded today; death toll stands at 53 in Dharavi: Brihanmumbai Municipal Corporation pic.twitter.com/dcNwJITRwe
— ANI (@ANI) May 15, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 27 हजार 524 हो गई है. राहत भरी खबर यह है कि सूबे में 6 हजार 59 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 1 हजार 19 लोगों की मौत हुई है.