नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पैर पसारने शुरू कर दिए है. पिछले कुछ दिनों में इस जानलेवा वायरस के कई संदिग्ध मामलें सामने आए है. जबकि आगरा के छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19) नोवेल कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने उच्च अधिकारियों को फ़ौरन तमाम जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित नई एडवाइजरी जारी की है. साथ ही देशभर के लोगों तक पहुंचने के लिए निजी टीवी चैनलों और एफएम रेडियो चैनलों के सहयोग की अपील की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को कोरोना वायरस से नहीं घबराने की अपील की है. उन्होंने आज कहा कि भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं. किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. Coronavirus से सुरक्षा के लिए कौन सा मास्क है सबसे ज्यादा असरदार, किसे करना चाहिए इसका इस्तेमाल
वहीं, विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने चीन, इटली और ईरान समेत कई देशों के वीजा को रद्द करने का फैसला लिया है. साथ ही भारतीय नागरिकों को ऐसे देशों की यात्रा से परहेज करने की अपील की गई है, जहां पर कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है.
पीएम मोदी का ट्वीट-
Had an extensive review regarding preparedness on the COVID-19 Novel Coronavirus. Different ministries & states are working together, from screening people arriving in India to providing prompt medical attention.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2020
अधिकारिक बयान में कहा गया है कि इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के नागरिकों को 3 मार्च 2020 अथवा उसके बाद जारी किए गए सभी नियमित (स्टीकर) वीजा/ई-वीजा (जापान और दक्षिण कोरिया के लिए वीओए सहित) और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जबकि चीन के नागरिकों को 5 फरवरी 2020 अथवा उससे पहले दिए गए नियमित (स्टीकर) वीजा/ई-वीजा को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. यह लागू रहेगा.
दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक-
Ministry of Health&Family Welfare: Travel restrictions imposed from yesterday were reviewed & shared with states. States were asked to monitor airport management in states in coordination with the concerned Airport Public Health Officers &Airport Managers for effective screening. https://t.co/DYYiioHhIQ
— ANI (@ANI) March 3, 2020
जबकि चीन, ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान की 1 फरवरी 2020 अथवा उसके बाद यात्रा करने वाले सभी विदेशी नागरिक जिन्हें सभी नियमित (स्टीकर) वीजा/ई-वीजा दिए गए हैं और जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि इमरजेंसी जैसे मामलों में नजदीकी भारतीय दूतावास/वाणिज्य दूतावास से संपर्क करने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा, किसी भी बंदरगाह क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को अपने बारे में पूरी जानकारी और यात्रा का विवरण देना जरूरी किया गया है.
प्रतिबंधित के अलावा चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली हॉंगकॉंग, मकाऊ वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और ताइवान से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले यात्रियों (विदेशी और भारतीय) को प्रवेश करने पर मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. जबकि भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे चीन, ईरान, कोरिया और इटली समेत सभी प्रभावित देशों की यात्रा करने से बचें.
उल्लेखनीय है कि चीन से फैली इस महामारी की चपेट में दुनिया के कम से कम 70 देश है. ईरान के 23 सांसद इससे पीड़ित हो चुके हैं. इस वायरस से ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 2,036 पहुंच गई है और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इन सबके बीच चीन से अच्छी खबर भी आ रही है, वहां अब तक हजारों लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 90 हजार से अधिक लोग पीड़ित हैं और 3100 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले चीन में 80 हजार लोग इससे संक्रमित हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)