Manmohan Singh Signature Notes: मनमोहन सिंह के साइन वाले नोट क्यों खरीद रहे हैं लोग? ₹1 के नोट की कीमत पहुंची ₹300, ऑनलाइन मार्केट में हुआ आउट ऑफ स्टॉक
Photo- X/@madanjournalist

Manmohan Singh Signature Notes: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ऐसे पहले और अकेले प्रधानमंत्री थे जिनके हस्ताक्षर देश के नोटों पर थे. गुरुवार रात उनके निधन के बाद से लोग धड़ाधड़ उनके साइन वाले नोटों को खरीदने में जुट गए हैं. navbharattimes की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन मार्केटप्लेस BidCurios पर उनके साइन वाला 100 रुपये का नोट आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. सुबह ये नोट 300 रुपये में बिक रहा था. इसी तरह, 1 रुपये के नोट पर भी उनके हस्ताक्षर होने के कारण इसकी कीमत 300 रुपये तक पहुंच गई.

हालांकि, स्टॉक में केवल एक ही नोट बचा है, जो 1978 का है और इसमें बतौर वित्त सचिव उनके हस्ताक्षर हैं.

ये भी पढें: Manmohan Singh Death: जब मनमोहन सिंह ने कहा था ‘हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी,जो कई सवालों की आबरू ढक लेती है..

1991 में वित्त मंत्री बने थे मनमोहन

मनमोहन सिंह का करियर बेहद महत्वपूर्ण रहा, खासकर जब वह 1991 में वित्त मंत्री बने. उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में थी. देश का सोना गिरवी रखा हुआ था और विदेशी मुद्रा भंडार मात्र दो हफ्ते के आयात के लिए पर्याप्त था. लेकिन मनमोहन सिंह ने उसी साल एक ऐतिहासिक बजट पेश किया, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी.

भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम योगदान

उनका यह कदम आज भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति का कारण बना है, जो अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना है. मनमोहन सिंह का योगदान भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था में हमेशा याद रखा जाएगा.