नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ने के साथ-साथ रिकवरी रेट (Recovery Rate) में भी लगातार सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि COVID-19 के रोगियों में रिकवरी की संख्या सक्रिय मामलों में 1.65 लाख से अधिक हो गई है. मंत्रालय ने बताया, रिकवर हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर बढ़कर 1,64,268 हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा, रिकवरी रेट 60.77 फीसदी पर आ गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा घातक वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,09,083 पर पहुंच गई है. 14,856 मरीज 24 घंटे के दौरान ठीक हुए हैं. केंद्र और राज्यों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सामूहिक और केंद्रित प्रयासों से रिकवरी रेट बढ़ रहा है. देश में 2,44,814 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय चिकित्सा देखरेख में हैं. यह भी पढ़ें: देशभर में बढ़ी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार! अब तक 97 लाख से अधिक सैंपल टेस्ट हुए.
सरकार द्वारा यह डेटा तब साझा किया गया जब रविवार को देश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 24,850 कोरोना के नए मामले सामने आए, और कुल संक्रमितों की संख्या 6,73,165 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से एक दिन में 613 मौतें हुईं, इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई है.
देश में कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर बना हुआ है. राज्य में शनिवार को COVID-19 के 7,074 नए केस सामने आए, और 295 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,00,064 हो गई है. इस महामारी से राज्य में अभी तक 8,671 लोग जान गंवा चुके हैं.
कोरोना वायरस के 1,07,001 पॉजिटिव मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, राज्य में अब तक संक्रमण से 1,450 लोग मारे गए हैं. 60,592 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में 44,959 सक्रिय मामले हैं. दिल्ली में कुल 97,200 मामलों के साथ तीसरी नंबर पर हैं. राजधानी में अब तक 3,004 मौतें हो चुकी है वहीं 68,256 लोग ठीक हो चुके हैं.