Coronavirus In India: भारत में तेजी से बढ़ रहा है COVID-19 पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा, अब तक 415 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. यहां कल से कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बढ़कर 89 हो गया है.

कोरोनावायरस, (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) ने हाहाकार मचा कर रखा है और हर कोई इस जानलेवा वायरस (Deadly Virus) के बढ़ते खतरे को लेकर खौफजदा है. भारत में तेजी से कोरोना वायरस (Coronavirus In India) पैर पसार रहा है और लगातार विभिन्न राज्यों से कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को भारत में जनता कर्फ्यू लागू किया गया, बावजूद इसके महज 24 घंटे के भीतर ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में नोवेल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 415 तक पहुंच गई है, जबकि फिलीपींस के एक 68 वर्षीय नागरिक की मौत के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8 हो गया है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. यहां कल से कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 15 नए मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बढ़कर 89 हो गया है, जबकि यहां अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: पीएम मोदी ने की लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील; उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का आदेश

भारत में कोविड-19 के 415 मामलों की पुष्टि

देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने दस से अधिक राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने देश के करीब 75 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है. यहां हैरत की बात तो यह है कि लॉकडाउन के बावजूद लोग लगातार अपने घरों से निकल रहे हैं. जिसके बाद अब पीएम मोदी ने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है. यह भी पढ़ें: कोरोना से देश में हाहाकार, केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक 75 जिलों को किया लॉकडाउन

गौरतलब है कि दुनिया के करीब 185 देशों में कोरोना वायरस तेजी से अपना प्रकोप (Coronavirus Outbreak) दिखा रहा है. विश्व में अब तक 14000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गई है, जबकि इटली में 651 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 5500 तक पहुंच गया है.

Share Now

\