नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. बुधवार सुबह तक 1366 नए मामलों के साथ दिल्ली में कुल कोविड-19 पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार 309 हो गई है. जिसमें से 18 हजार 543 सक्रिय मामले है. जबकि 11 हजार 861 संक्रमित स्वास्थ्य हो चुके है. जबकि 905 मरीजों ने दम तोड़ दिया है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते एक दिन के अंदर राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में कुल 1366 नए मामलों की पुष्टी हुई. जबकि इस अवधि में 504 मरीज ठीक हुए और सात संक्रमितों ने जान गंवाई है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार दोपहर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक की कोविड-19 से मौत
1366 new #COVID19 cases reported in Delhi. Total number of cases in the national capital is now at 31309, including 18543 active cases, 11861 recovered/discharged/migrated and 905 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/zT70J4Or9v
— ANI (@ANI) June 10, 2020
इस बीच, दिल्ली सरकार ने हालात और बिगड़ने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में जुलाई के अंत तक कोरोना वायरस के साढ़े पांच लाख पॉजिटिव मामले हो जाएंगे. हालांकि अभी दिल्ली में कोरोना वायरस को कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं माना गया है. Coronavirus in Delhi: 31 जुलाई तक दिल्ली में होंगे 5.5 लाख कोरोना रोगी
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक जुलाई अंत तक दिल्ली में 80 हजार बेड की जरूरत पड़ेगी. अभी दिल्ली में 12.6 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं. जबकि सोमवार तक संक्रमितों की ठीक होने की दर 37.92 प्रतिशत थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि नये मामलों में से करीब आधे में संक्रमण के 'स्रोत' का पता नहीं चला है.