लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोराना वायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. इसके मद्देनजर सूबे की योगी सरकार ने एहतियात के तौर पर लखनऊ, नोएडा और कानपुर को सैनिटाइज करने का फैसला किया है. साथ ही राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए लॉकडाउन कर दिया है. उत्तर प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 23 पर पहुंच गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में 2 अप्रैल तक सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शुभ कार्यक्रमों को स्थगित करने की अपील की है. उत्तर प्रदेश सरकार का राज्य में सभी मॉल बंद करने का आदेश दिया है. जबकि राजधानी के सारे बार, कैफे, लाउंज, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए हैं. साथ ही फूड स्टॉल, रेस्टोरेंट, ढाबे, जलपान गृह भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोना वायरस: कर्नाटक में 56 लाख रुपये के नकली हैंड सेनेटाइजर के साथ 2 गिरफ्तार
Chief Minister's Office: CM Yogi Adityanath has appealed to postpone all religious, spiritual, social, cultural, and auspicious programmes till 2nd April in the state. #Coronavirus (File pic) pic.twitter.com/etLgcpLCYf
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2020
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. दोपहर में आज बालीवुड गायिका कनिका कपूर में कोरोनावायरस पॉजटिव पाया गया है. इसके बाद पूरे शहर मे हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है.
लखनऊ: खुर्रम नगर के इलाके में अस्पतालों / फार्मासिस्ट / मेडिकल स्टोर / पैथोलैब और अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सामग्री को छोड़कर सभी कार्यालय / संस्थान 23 मार्च तक बंद रहेंगे। यहां आज गायिका कनिका कपूर सहित कोरोनो वायरस के 4 मामले सामने आए हैं। #CoronaVirus pic.twitter.com/zgMRmxgisO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2020
लखनऊ केजीएमयू में कुल नौ लोग भर्ती हैं. इनमें आठ लखनऊ के हैं, जबकि एक लखीमपुर खीरी का युवक है. लखनऊ में शुक्रवार को जिन चार और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें दो महिला व दो पुरुष शामिल हैं. इसमें ब्रिटेन से लौटकर आई एक महिला शामिल है. बाकी तीन पहले से कोरोनावायरस संक्रमितों के संपर्क में थे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना को भले ही महामारी घोषित नहीं किया है, लेकिन महामारी जैसी सभी स्थितियों से निपटने का अलर्ट जारी किया गया है. अभी तक आगरा में आठ, गाजियाबाद में दो, नोएडा में चार, लखनऊ में आठ तथा एक लखीमपुर खीरी में कोविड-19 संक्रमित मिला है. (एजेंसी इनपुट के साथ)