मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है. इस के साथ ही राज्य में इस महामारी से मारने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है. वहीं सोमवार रात को राज्य में विदेश यात्रा से लौटे चार नए पीड़ित सामने आए है. जिससे राज्यभर में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार शाम मुंबई में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज की मौत हो गई. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतक को इलाज के लिए 20 मार्च को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक बयान में कहा कि यह व्यक्ति हाल में संयुक्त अरब अमीरात से अहमदाबाद लौटा था. उसे पहले ही उच्च रक्तचाप और गंभीर मधुमेह समेत कई बीमारियों से पीड़ित था.
अधिकारियों ने बताया कि बीती रात सामने आए चार मामलों में तीन पुणे के हैं और एक सातारा का है. इन लोगों ने पेरू, यूएई और सऊदी अरब की यात्रा की थी. सभी को अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, कोरोना वायरस को लेकर देंगे अहम जानकारियां
Maharashtra: A 65-year-old Coronavirus patient from UAE passed away in Mumbai yesterday. He was admitted in Kasturba Hospital. https://t.co/PSz1nXNavV
— ANI (@ANI) March 24, 2020
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने हाल ही में कहा था कि यह समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की है. महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या में टॉप पर है, जिसके चलते राज्य सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं. अभी भी करीब 200 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही एक 68 वर्षीय फिलीपींस के नागरिक और दो अन्य 63 वर्षीय पीड़ितों ने दम तोड़ा. वहीं देशभर में कोविड-19 से अब तक 446 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टी हुई है. जबकि दस लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 36 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है.